कश्मीर के त्राल में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी

Update: 2017-05-13 14:18 GMT
आतंकियों ने पेट्रोलिंग में जा रहे सेना के काफिले पर हमला किया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सेना को निशाना बनाया है। आतंकियों ने पेट्रोलिंग में जा रहे सेना के काफिले पर हमला किया। हमला पुलवामा के त्राल में किया गया है। हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने के खबर नहीं आई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- सीमापार से तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, दो की मौत

वहीं इससे पहले आज सुबह शनिवार (13 मई) को पड़ोसी देश पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने तीसरी बार सीजफायर तोड़ा। पाक रेंजर्स ने रजौरी के नौशेरा में भारतीय चौकियों पर मौर्टार दागे। इस दौरान एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सुरक्षा बलों के चार जवान भी घायल हो गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News