कोहरे के दौरान अपनाएं ये उपाय तो बच सकते हैं दुर्घटना से

Update: 2017-11-13 15:38 GMT
साभार: इंटरनेट 

लखनऊ। गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में कोहरे के हर साल काफी दुर्घटनाएं होती हैं फिर भी लोग उचित बचाव नहीं करते हैं। सरकार की ओर से सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई तरह के उपाय बताती है लेकिन लापरवाही के चलते इन पर कोई ध्यान नहीं देता है जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं।

ये भी पढ़ें-दिल्ली की हवा में फैल रहा जहर, आईएमए ने दी चेतावनी

कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें खयाल

  • अपनी कार में फॉग लाइट जरूर लगवाएं. कई लोग इस बात को हमेशा नजरंदाज करते हैं। लेकिन फॉग लाइट का फायदा यह होता है कि इससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है।

  • गाड़ी को हमेशा नियंत्रित गति से चलाएं ताकि मौका पर पड़ने पर उसे आसानी से रोका जा सके।

  • अगर आप रोज एक ही रास्ते से निकलते हैं तो उन रास्तों में जहां पर सबसे कम विजिबिलिटी रहती है उसकी पहचान कर लें।

  • नदी और तालाब के आसपास गाड़ी की गति की बिलकुल धीमे कर लें और अपनी ही लेन में चलें।

  • अगर विजिबिलटी बेहद कम है तो कोशिश करें कि गाड़ी सड़कों पर बनी सफेद लाइन के सहारे ही चलाएं।

  • एक बात का हमेशा ध्यान रखें कभी बीच सड़क या किनारे गाड़ी न खड़ीं करें कोई दूसरा भी आपकी गाड़़ी को ठोंक सकता है।

  • अगर किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं तो आसपास किसी दुकान के पास गाड़ी पार्क कर दें और सभी लाइटें जला दें।

ये भी पढ़ें-वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अब एक दिन में केवल 50 हजार लोगों को ही अनुमति

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News