दो IPS अधिकारियों को गृह मंत्रालय ने बर्खास्त किया

Update: 2017-08-06 16:49 GMT
प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली (भाषा)। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज कहा कि छत्तीसगढ में दो आईपीएस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-अगर आप यूपी में सांस लेते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2000 बैच के अधिकारी ए एम जूरी और 2002 के अधिकारी केसी अग्रवाल को छत्तीसगढ सरकार की अनुशंसा के बाद सेवा से बर्खास्त किया गया क्योंकि इन दोनों को 'अनुपयोगी ' पाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति की संस्तुति के बाद गृह मंत्रालय ने इन दोनों को बर्खास्त करने का आदेश कल जारी किया ।

ये भी पढ़ें-खुशखबरी : यूपी पुलिस में जल्द होगी 3500 एसआई की भर्ती

अधिकारी ने कहा कि डीआईजी रैंक के इन दोनों अधिकारियों की सेवा के 15 साल पूरा होने पर उनके कामकाज की समीक्षा की गई और उन्हें सेवा में बने रहने के अयोग्य पाया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News