मोदी केयर योजना नहीं लागू करेगी पश्चिम बंगाल सरकार

Update: 2018-02-14 10:38 GMT
साभार: इंटरनेट।

केंद्रीय बजट में एलान किए गए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को पश्चिम बंगाल सरकार लागू नहीं करेगी। ऐसा करने वाला पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि काफी मेहनत से अर्जित किए अपने संसाधनों को राज्य बरबाद नहीं करेगा। इस स्कीम के लिए 40 फीसदी रकम राज्यों को देनी है। राज्यों में पहले से ही ऐसी योजनाएं चल रही हैं तो हम अपने संसाधनों और पैसे को एक और योजना पर क्यों खराब करें।

क्या है मोदी केयर

आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर घोषित ओबामा केयर के जवाब में दुनिया के सबसे बड़े हेल्थकेयर स्कीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का ऐलान किया था जिसे मोदी केयर का नाम दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हर मां को पता होनी चाहिए कंगारू मदर केयर विधि के बारे में 

नैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के तहत अब 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए सालाना 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) मिलेगा। जेटली ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्रोग्राम करार देते हुए कहा था कि इससे कम-से-कम 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News