आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : मायावती

मायावती ने ट्वीट कर कहा, '' पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा''

Update: 2019-04-24 07:43 GMT

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का बुधवार को आरोप लगाया। मायावती ने ट्वीट कर कहा, '' पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें:झारखंड में बोले पीएम मोदी- विरोधियों ने भी मान लिया, 'फिर एक बार मोदी सरकार'

ये भी पढ़ें: टिकट न मिलने से नाराज उदित राज ने छोड़ा BJP का साथ, कांग्रेस में हुए शामिल

मायावती ने कहा कि यह वास्तव में मोदी की एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से नष्क्रिय और निष्प्रभावी बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: SC ने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर राहुल को दिया नोटिस

मायावती ने सवाल किया, इसके अलावा दलितों, आदिवासियों और ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।

ये भी पढ़ें:हार के डर से मोदी का चेहरा पीला पड़ गया है: ममता


Similar News