सारंगी की धुन पर ये राजस्थानी लोकगीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा

Update: 2018-06-19 10:31 GMT

किसी जमाने में राजा-महाराजाओं के महलों की शान रही सारंगी आज लुप्त होती जा रही है। कारण युवाओं का पाश्चात्य संगीत की तरफ रुझान होने और सरकार की ओर से इसकी अनदेखी करना है। आज के समय में सारंगी कला का ज्ञान रखने वाले वादकों की संख्या गिनती की ही बची है। ऐसे में सारंगी की धुन पर ये राजस्थानी लोकगीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। आप भी सुनिए और आनंद लीजिए |

Similar News