झांसी: गेहूं बेचने के लिए मंडियों में 8-8 दिन किसानों ने किया इंतजार

Update: 2020-06-06 11:25 GMT

पिछले कुछ महीने किसानों के लिए काफी मुश्किल भरे रहे। पहले मौसम ने लगातार परेशान किया फिर जब गेहूं की फसल पक कर कटने को तैयार हुआ तो कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू हो गया। मजदूरों की कमी और लॉकडाउन की सख्ती के कारण किसानों को फसल कटाई में तो दिक्कत हुई ही, फसल काटने के बाद जब वो उसे बेचने के लिए सरकारी केंद्रों पर पहुंचे तो उन्हें कई-कई दिन इंतजार करना पड़ा। 

बुंदेलखंड के झांसी जिले की मऊरानीपुर मंडी में जब गांव कनेक्शन की टीम पहुंची थी तो किसान 8-8 दिन से ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं लादकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वीडियो में देखिए किसानों का दर्द


ये भी पढ़ेें- केंद्र के कृषि सेवा अध्यादेश-2020 का पंजाब में क्यों हो रहा विरोध?

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: सतना में खुले आसमान के नीचे रखा लगभग तीन लाख कुंतल गेहूं भीगा

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड: लॉकडाउन में रोजगार का जरिया बनी मनरेगा, "काम नहीं मिलता तो घर चलाना मुश्किल हो जाता"


Full View


Similar News