Gaon Radio: भारत ने विकसित की पशुओं के लिए पहली कोविड-19 वैक्सीन- एनोकोवैक्स

कोविड-19 संक्रमण ने दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया, इंसानों के संक्रमण के साथ ही पशुओं में कोविड संक्रमण के कई मामले पाए गए। इंसानों को कोविड से बचाने के लिए कई वैक्सीन विकसित की गईं हैं और अब भारत ने पशुओं के लिए पहली कोविड-19 वैक्सीन विकसित की है। गाँव रेडियो में सुनिए कितने दिनों में विकसित हुई यह वैक्सीन और किन पशुओं के दी जा सकेगी?

Update: 2022-06-27 11:32 GMT

Similar News