Gaon Radio: जब गाँव की आदिवासी महिलाएं बनी मांझी, मिलकर बना ली सड़क और बोरी बांध

गाँव की आदिवासी महिलाएं, जिन्हें लोग मांझी भी कहने लगे हैं। झारखंड के के इस गाँव की सबसे बड़ी समस्या है वो दो बरसाती नदियां जिन्हें पार करके इस गाँव तक पहुंचना होता है। बरसात में जब इन नदियों का पानी उफान पर होता है तो यहां के लोग कैद होकर रह जाते हैं। गाँव रेडियो में सुनिए इन महिलाओं की कहानी, जिन्होंने मिलकर इस मर्ज का इलाज कर दिया।

Update: 2022-07-01 12:24 GMT

Similar News