बजट का पूरा लाभ किसानों को मिले: कृषि मंत्री 

Update: 2017-12-28 20:55 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो बजट दिया है, वह पूरा खर्च नहीं हो पो रहा है, ऐसे में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बजट का उपयोग करने का निर्देश दिया।

कुल बजट 2792 करोड़ का

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017-18 में कुल बजट 2792.13 करोड़ दिया है, जिसमें सरकार ने 1672.21 करोड़ की स्वीकृति भी दे दी है, लेकिन अभी तक इसमें से सिर्फ 646.44 करोड़ रुपए ही खर्च हुए हैं। गुरुवार को कृषि भवन में क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए किसानों को बजट का अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया।

किसानों तक समय से पहुंचाईं जाएं योजनाएं

इस बैठक में कृषि मंत्री ने कहा, “कृषि और किसान वर्तमान सरकार के प्रगति के एजेंडे में हैं। कृषि में विकास बढ़ाए बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं है। सरकार की सभी योजनाओं को किसानों तक समय से पहुंचाया जाए।“

उर्वरक और कीटनाशकों की कोई कमी नहीं

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक सोराज सिंह ने बताया, “रबी में बुवाई के कुल 1,29,835 हेक्टेयर क्षेत्रफल की तुलना में 1,20,508 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। किसानों के बीच 4,16,303 कुंतल बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है। प्रदेश में उर्वरक और कीटनाशकों की कोई कमी नहीं है।“

तेजी से बढ़ाई जाए प्रगति

इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद सिंह ने कहा, “योजनाओं की वित्तीय प्रगति तेजी से बढ़ाई जाए।“ कृषिमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा, “किसान को योजनाओं को लाभ जल्द से जल्द दिया जाए, जिससे किसान सही समय पर खेती कर सकें।“

यह भी पढ़ें: शुरू होने के साथ ही खत्म हो गई देश में वनीला की खेती

किसान और खेती को बचाना है तो उठाने होंगे ये 11 कदम : देविंदर शर्मा

गन्ने के लिए अमृत तो आलू,सरसों के लिए काल है ये कोहरा

Similar News