खरपतवार काटने की मशीन, पेड़-पौधों के अगल-बगल भी अच्छे से करती है सफाई

Update: 2018-10-16 12:02 GMT
खरपतवार काटने की मशीन। फोटो- प्रतीकात्मक

लखनऊ। खरपतवार के नियंत्रण के लिए ज्यादातर किसान पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करते हैं और कुछ किसान निराई करके घास को हटाते हैं। इसके लिए कई मशीनें भी आई हैं लेकिन ज्यादातर मशीनें काफी महंगी और वो सीधे-सीधे यानि समतल जगह और फसल में ही सफाई कर पाती हैं, लेकिन ये ग्रास कटर मशीन पेड़-पौधों के आसपास यहां तक कि पिलर और मेढ़ तक की अच्छे से सफाई करती है।

Full View

इस मशीन का इस्तेमाल फसल वाले खेत में नहीं किया जा सकता है लेकिन बागवानी वाले क्षेत्र में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है, जिसमें पेंड़ दूर-दूर लगे होते हैं।

ये भी पढ़ें : टमाटर के बाद अब महंगा होगा प्याज, कीमतें 30 रुपए तक पहुंचीं, महंगाई के ये हैं 2 कारण

हालांकि ऐसी मशीने और भी हैं जिनसे खरपतवार की कटाई की जा सकती है लेकिन उन मशीनों से कटाई करने पर पेड़ों के अगल-बगल कुछ दूरी तक खरपतवार की कटाई नहीं हो पाती है, जबकि इस मशीन से आसानी से पेड़ों के आस-पास भी खरपतवार की कटाई की जा सकती है और पेड़ों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : टमाटर मार्केट इंटेलीजेंस परियोजना : 14 साल से हो रही है रिसर्च, क्यों इतनी तेजी से बढ़ते हैं रेट

समझिए एलोवेरा की खेती का बजट, देखिए वीडियो

Full View

Similar News