अभिनेत्री शम्मी का निधन, अमिताभ बच्चन सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि 

Update: 2018-03-06 15:17 GMT
अभिनेत्री शम्मी

लंबी बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस शम्मी ने आखिरकार आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के तमाम बड़े-छोटे कलाकार उन्हें याद करके अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी का काफी योगदान रहा है।

शम्मी का जन्म मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था। तब उनका नाम नर्गिस राबड़ी रखा गया था। वो महज तीन साल की थीं जब उनके पिता चल बसे। इसके बाद अपने परिवार का गुजारा करने के लिए उन्होंने पारसी समाज के काय्रक्रमों में अपनी मां के साथ खाना बनाना शुरू कर दिया। शम्मी की एक बड़ी बहन भी थी जिनका नाम नीना राबड़ी था।

अभिनेत्री शम्मी के साथ वहिदा रहमान और आशा पारेख

18 साल की उम्र में शम्मी ने साइन की पहली फिल्म

शम्मी तब 18 साल की थी जब उन्हें फिल्मों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। 1949 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘उस्ताद पेद्रो’ साइन की। एक्टर और प्रोड्यूसर शेख मुख्तार की इस फिल्म में वो सेकंड लीड एक्टर के रूप में नजर आईं। इसके बाद बतौर मेन लीड एक्ट्रेस उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मल्हार’ साइन की। लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन उन्हें अपने अभिनय के लिए हर तरफ से प्रशंसा मिली।

इंडस्ट्री में शम्मी के नाम से बनाई पहचान

जानकारी के मुताबिक, उस समय बॉलीवुड में पहले ही एक नर्गिस मौजद थीं. ऐसे में उन्हें अपना नर्गिस से बदलकर शम्मी रखना पड़ा. इसके बाद से ही ये नाम इंडस्ट्री में उनकी पहचान बन गया. ‘मल्हार’ की शूटिंग के समय नर्गिस से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म ‘संगदिल’ में शम्मी को कास्ट करने के लिए नर्गिस ने ही उनकी मदद की थी।

कई बड़ी फिल्मों में किया काम

शम्मी ने बॉलीवुड के कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया। वो एक एक्सपेरिमेंटल एक्टर की तरह थीं जिन्होंने न सिर्फ एक लीड एक्टर के रूप में बल्कि कॉमेडी और नेगेटिव रोल में भी अपनी अलग पहचान बनाई।

इनमें ‘खुदा गवाह’, ‘स्वर्ग’, ‘कुली नंबर 1’, और ‘हम साथ साथ है’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अपने 60 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने कई सारे टीवी शोज में भी काम किया। ‘देख भाई देख’, ‘जबान’, ‘संभल के’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे शोज जैसे शोज शामिल हैं। शम्मी आखिरी बार 2013 में फराह खान की फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ में बोमन ईरानी के दादी के किरदार में नजर आईं थी।

अमिताभ बच्चन ने कहा 'धीरे धीरे सब बिछड़ रहे हैं'

अभिताभ बच्चन, फराह खान, प्रिया दत्ता, दिव्या दत्ता जैसे कई दिग्गजों ट्विट के जरिए अभिनेत्री शम्मी का श्रद्धांजलि दी।

Similar News