गुजराती नाटककार तारक मेहता नहीं रहे  

Update: 2017-03-01 12:33 GMT
लोकप्रिय गुजराती नाटककार तारक मेहता। साभार : इंटरनेट

अहमदाबाद (आईएएनएस)। लोकप्रिय गुजराती नाटककार तारक मेहता का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। मेहता के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की। साथ ही अंगदान के संकेत भी दिए।

लेखक के रिश्तेदार डॉक्टर अतुल भट्ट ने कहा, "वह अब नहीं रहे।" तारक मेहता को हास्य धारावाहिक 'दुनिया ने ऊंधा चश्मा' के लिए जाना जाता है और इसी से प्रेरित हिन्दी धारावारिक 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' आज भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है। उन्होंने छह लोकप्रिय गुजराती नाटक भी लिखे।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

26 दिसंबर, 1929 को जन्मे मेहता को वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

Similar News