आर के नगर उप-चुनाव में किसी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देंगे रजनीकांत  

Update: 2017-03-23 14:04 GMT
सुपरस्टार रजनीकांत ।

चेन्नई (आईएएनएस)। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत (66 वर्ष) ने गुरुवार को कहा कि आर. के. नगर में होने वाले आगामी उप-चुनाव में उनकी किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन देने की कोई योजना नहीं है। अभिनेता ने ट्वीट कर कहा, "इन चुनावों में मैं किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं हूं।"

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इसी सप्ताह आर.के. नगर उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लोकप्रिय संगीतकार गंगई आमरान की रजनीकांत से मुलाकात के बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि अभिनेता रजनीकांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी के समर्थन में हैं।

अगले माह 12 अप्रैल को होने वाले उप-चुनाव के जरिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के कारण खाली हुई सीट पर नए नेता का चयन किया जाएगा। रजनीकांत इस समय अपनी आगामी तमिल फिल्म '2.0' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Similar News