डीजे रॉबर्ट माइल्स नहीं रहे, पर आपका डांस ट्रैक ‘चिल्ड्रन’ हमेशा जिंदा रहेगा

Update: 2017-05-10 16:30 GMT
हिट गीत ‘चिल्ड्रन’ से मशहूर डीजे रॉबर्ट माइल्स।

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)। वर्ष 1990 के हिट गीत 'चिल्ड्रन' से मशहूर डीजे रॉबर्ट माइल्स का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, माइल्स का अज्ञात बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका असली नाम रॉबर्ट कोनसिना था।

माइल्स के पुराने दोस्त जो टी वेन्नेली ने कहा, "हमारे समय के बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार की मौत की खबर दुखद और परेशान करने वाली है।" वेन्नेली ने कहा, "मुझे झगड़े, विवाद, आलोचना, फैसले याद आएंगे, खासतौर से तुम्हारी अतुलनीय आवाज और सुर याद आएंगे।"

रॉबर्ट माइल्स 1995 में जारी हुए अपने डांस ट्रैक 'चिल्ड्रन' के साथ कम से कम 12 देशों की सूची में सबसे ऊपर रहे।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

'चिल्ड्रन' की रिलीज और कुछ अन्य सफल गीतों के बाद माइल्स ने गीतों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया और ओपन लैब बलेरिक रेडियो स्टेशन लांच किया।

Similar News