महेश भट्ट मामले में उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया  

Update: 2017-03-02 18:00 GMT
फिल्मकार महेश भट्ट ।

मुंबई (भाषा)। फिल्मकार महेश भट्ट को कथिततौर पर धमकी भरा और वसूली के लिए फोन आने के सिलसिले में एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। मुंबई के जुहू पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर मुंबई अपराध शाखा की एंटी एक्सटॉर्शन सेल जांच कर रहा है।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुंबई अपराध शाखा के डीसीपी विनय राठौड ने बताया कि पुलिस ने दोषी की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल की मदद से राज्य में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। राठौड ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए हमारी एक टीम भेजी गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने हाल में निर्माता-निर्देशक को उत्तर प्रदेश से कथिततौर पर फोन किया था और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए उन्हें व्हाट्सऐप्प पर संदेश भी भेजा था। फोन करने वाले ने मांग पूरी नहीं करने की स्थिति में भट्ट की बेटी अभिनेत्री आलिया भट्ट को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। इसके बाद जुहू पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और मुंबई अपराध शाखा के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने जांच शुरू की।

Similar News