दीपिका पादुकोण और भंसाली को धमकी के विरोध में आईएफएफआई का बहिष्कार करे  फिल्म जगत : शबाना आजमी 

Update: 2017-11-18 15:45 GMT
शबाना आजमी

मुंबई (भाषा)। मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने आज कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म पद्मावती की स्टार दीपिका पादुकोण के खिलाफ धमकी के विरोध में फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) का बहिष्कार करना चाहिए।

स्थिति को सांस्कृतिक विनाश की संज्ञा देते हुए शबाना आजमी ने इस मुद्दे पर चुप्पी को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना की।

उन्होंने ट्वीट किया कि स्मृति ईरानी आईएफएफआई की तैयारी कर रही हैं और भारतीय फिल्म उद्योग के कारण ही यह महोत्सव इस मुकाम तक पहुंचा है लेकिन पद्मावती पर वह चुप है।

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, यह कुछ ऐसा ही है जब 1989 में सफदर हाशमी की हत्या के बाद कांग्रेस और एचकेएल भगत दिल्ली में आईएफएफआई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। सांस्कृतिक विनाश।

अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए और फिल्म जगत से जुड़े लोगों से फिल्म के समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। आईएफएफआई के 48 वें संस्करण का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News