थिएटर की गुणवत्ता सुधरी पर फिल्मों की गुणवत्ता लगातार घटती जा रही है : शाहरुख 

Update: 2017-05-12 14:12 GMT
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान।

मुंबई (आईएएनएस)। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से जहां फिल्म देखने का अनुभव शानदार होता जा रहा है, वहीं सिनेमा की गुणवत्ता घटती जा रही है।

यहां एक मॉल में मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, "पहले बचपन के दिनों में हम खराब थिएटरों में अच्छी फिल्में देखा करते थे। इन दिनों अच्छे थिएटर (सिनेमा हॉल) फिल्मों की गुणवत्ता पर हावी होते जा रहे हैं।"

अभिनेता के मुताबिक, "फिल्म देखना हमेशा अनुभवात्मक होता है। इस प्रकार के बढ़िया, 3डी लेजर प्रोजेक्शन वाले आधुनिक तकनीक के थिएटर दर्शकों को शानदार अनुभव महसूस कराते हैं और हमें बढ़िया फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।"

मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यह उद्घाटन मुंबई के एक उपनगर घाटकोपर में स्थित आर सिटी मॉल में आइनॉक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सिद्धार्थ जैन की मौजूदगी में हुआ।

Similar News