सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा: फोर्ब्स इंडिया

Update: 2016-12-24 09:13 GMT
पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बड़ी सफलता को वजह बताया।

मुंबई (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है। उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है। पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी 'प्रेम रतन धन पायो' और 2016 में 'सुल्तान' की बड़ी सफलता को वजह बताया।

अमेरिकी पत्रिका के अनुसार, ऐसा कोई वर्ष नहीं गया है जब शाहरुख या सलमान 100 सेलिब्रिटी की सूची में नं.1 न रहे हों। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है। इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ने 221.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आकलन दो मानदंडों पर किया गया है। इनमें अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आकलन किया गया। सूची में अन्य बड़े नामों में विराट कोहली, एमएस धोनी और अभिनेता अक्षय कुमार शामिल हैं। पत्रिका के मुताबिक, महिलाओं में प्रियंका चोपड़ा की कमाई 76 करोड़ रुपये है, जबकि दीपिका पादुकोण की कमाई 69.75 कोरड़ रुपये है।

Similar News