सलमान खान को नहीं है ट्यूबलाइट की आलोचना की चिंता  

Update: 2017-06-24 22:05 GMT
‘ट्यूबलाइट’ का एक दृश्य।

मुंबई (भाषा)। भारतीय अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। लेकिन इस सुपरस्टार का कहना है कि उन्हें उम्मीद से अधिक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अभिनेता ने कल संवाददाताओं से कहा, ' 'आलोचक काफी अच्छे थे। मैं अपनी फिल्म के लिए माइनस तीन और माइनस चार रेटिंग की उम्मीद कर रहा था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को डेढ‍़ रेटिंग दी है। मैं इससे काफी खुश हूं। ऐसी खबरें हैं कि लोग मुझे स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते हैं। इसलिए मैंने दर्शकों से पूछा कि क्या वह हंस रहे थे तो उनका जवाब 'नहीं ' में था, वह रो रहे थे। इसलिए मेरा मानना है कि इसकी चिंता न की जाए। 'ट्यूबलाइट ' के पहले दिन की कमाई 21.15 करोड़ रही, जोकि उनकी पिछली फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' से कम है।

ये भी पढ़ें : अभी लुप-लुपा रही है ट्यूबलाइट

अभिनेता ने कहा कि यह भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी एक भावनात्मक फिल्म है। यह उन दर्शकों की आशाओं के विपरित है जो इसे मसाला फिल्म समझ रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें असफलता का डर है, तो उन्होंने कहा, ' 'क्या मेरा चेहरा देखकर लग रहा है कि मुझे कोई चिंता है। मुझे चिंता नहीं है। मैं आश्वस्त हूं कि यह फिल्म अच्छा करने जा रही है।' ' खान पीवीआर समूह और बीइंग ह्यूमन के बीच गठबंधन की घोषणा करने वाले कार्यक्रम से इतर बात कर रहे थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News