10 साल पहले तक मुझे फैशन की समझ नहीं थी: शाहिद कपूर

Update: 2016-10-20 10:37 GMT
शाहिद कपूर ने लांच किया अपना फैशन ब्रांड ‘स्कल्ट’।

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें फैशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। शाहिद ने अपने फैशन ब्रांड 'स्कल्ट' के लांच पर यह बात कही।

शाहिद ने कहा, "मुझे लगता है कि 10 साल पहले मुझे फैशन की समझ नहीं थी। मुझे कपड़े पहनने को लेकर उतनी समझ नहीं थी। यहां तक कि मुझे गूगल और सोशल मीडिया की भी जानकारी नहीं थी।"

अभिनेता ने मंगलवार को मुंबई में अपने फैशन ब्रांड को लांच किया और यह ऑनलाइन वेबसाइट 'अबोफ' पर उपलब्ध है।

शाहिद ने कहा, "मैं पहले पीली रंग की टी-शर्ट, टाइट जींस और बूट पहना करता था और सोचता था कि यह बहुत अच्छे लग रहे हैं। यह काफी लंबा सफर था। पिछले 2-3 साल में मैंने स्टाइल और फैशन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल की है और इसमें खुद को आगे और बढ़ाना चाहता हूं।"

अपने ब्रांड के बारे में शाहिद ने कहा कि 'स्कल्ट' मेरे दिल के काफी करीब है। यह आजादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आगे बढ़ने से संबंधित है।

शाहिद को विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म 'रंगून' में देखा जाएगा और इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' में भी नजर आएंगे।

Similar News