पद्मावती के समर्थन में सुशांत ने अपने नाम से हटाया अपना सरनेम

Update: 2017-01-29 16:57 GMT
पद्मावती के समर्थन में सुशांत

मुंबई। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग पर हुई मारपीट के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पद्मावती के समर्थन में अपने नाम से राजपूत सरनेम हटा दिया है।

इसके साथ ही इस बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब तक हम अपने सरनेम से ग्रस्त रहेंगे तब तक हमें ये सब भुगतना पड़ेगा। अगर आप उतने हिम्मतीं हैं, तो अपने पहले नाम को ही अपनी पहचान बनाएं।” पद्मावती की शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों द्वारा 'राजपूत सम्मान और संस्कृति' के नाम पर मारपीट हुई थी।

उन्होने अपने अगले ट्वीट में कहा कि इंसानियत और प्यार से बड़ी न कोई जाति होती है न ही कोई धर्म और दया भाव हमें इंसान बनाता है. किसी तरह का भी बंटवारा अपने फायदे के लिए ही किया जाता है।

इस हमले को लेकर पूरा बॉलीवुड भंसाली के समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ने भंसाली के समर्थन में आवाजा बुलंद की है।

Similar News