थिएटर नहीं दिखाएंगे पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में 

Update: 2016-10-14 22:04 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई (भाषा) । सिनेमा मालिकों के एक समूह ने पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में प्रदर्शित करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। इस फैसले से दीपावली पर रिलीज होने जा रही करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' मुसीबत में फंसती नजर आ रही है, क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं।

सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बैठक में यह फैसला किया। इस फैसले के दायरे में मुख्य रूप से सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघर आएंगे। एसोसिएशन ने पिछले महीने हुए उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी के बीच यह फैसला किया। ‘ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद के अलावा ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन दातार ने पत्रकारों को बताया कि किसी राजनीतिक दबाव की वजह से नहीं बल्कि लोगों की ‘‘देशभक्ति की भावना'' को देखते हुए यह फैसला किया गया है। दातार ने कहा, ‘‘सीओईएआई ने फैसला किया है कि देशभक्ति की भावना और हमारे देश के राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए हमारे सभी सदस्य और प्रदर्शक ऐसी फिल्में प्रदर्शित करने से परहेज करेंगे जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों, तकनीशियनों, निदेशकों, संगीत निर्देशकों वगैरह ने काम किया हो।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे एसोसिएशन के तहत सिंगल स्क्रीन थिएटर और कुछ मल्टीप्लेक्सों सहित कई सदस्य हैं। हमारे सदस्य महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हैं।

Similar News