आवाज़ें : कुर्अतुल ऐन हैदर... वो लेखिका जिसने लिखा आज़ाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा उपन्यास

Update: 2018-01-20 21:02 GMT
आवाज़ें कुर्अतुल ऐन हैदर

ऐनी आपा या कुर्अतुल ऐन हैदर का नाम उर्दू और अंग्रेज़ी के उन चंद बड़े लेखकों में शामिल होता है जिन्हों अदब को अपने लफ़्ज़ों से इज़्ज़त बख्शी लेकिन ये भई सच है कि उनपर ताज़िंदगी आलोचक ये भी आरोप लगाते रहे कि वो नॉस्टैलजिया या बचपन की यादों पर ही कलम चलाती हैं लेकिन उन आलोचकों को ऐनी आपा ने कैसे जवाब दिया ये बता रहे हैं जमशेद क़मर सिद्दीक़ी ‘आवाज़ें’ के ताज़ा एपिसोड में। आज ऐनी आपा की सालगिरह के मौके पर आइये सुनते हैं ‘आवाज़ें विद जमशेद क़मर सिद्दीक़ी, कुर्अतुल ऐन हैदर स्पेशल

Full View

ये भी पढ़ें- Aawaazein : अनवर जलालपुरी, जिसके जाने से मुशायरे सूने हो गए

Similar News