गोरखपुर हादसा : ये 15 तस्वीरें बयां कर रहीं कि खौफ अभी खत्म नहीं हुआ

Update: 2017-08-12 14:27 GMT
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अपनी माँ की गोदी में मासूम । (सभी फोटो- विनय गुप्ता)

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में हंगामा मचा है। सोशल मीडिया में लोग भड़के हुए हैं। जिन बच्चों की मौत हुई है उनके माता-पिता सदमे तो जो भर्ती हैं, उनके तीमारदार सहमे हुए हैं। त्रासदी के बाद अस्पताल का महाैला कैसा है, वहां आने वाले मरीजों के चेहरे क्या बयां कर रहे हैं, तस्वीरों में देखिए ताजा हालात क्या हैं...

खाली रखे सिलेंडर। जो भी इधर से गुजरा, इन्हें देखे बिना नहीं रह पाया।
अस्पताल में इलाजरत बच्चा और परिवार के लोग।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर त्रासदी : गैस एजेंसी ने पैसा न मिलने पर कई दिन पहले दी थी आक्सीजन की सप्लाई बंद होने की चेतावनी

कई बच्चों का अभी भी इलाज चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती बच्चे, उनके परिवार के लोग अब भी डरे हुए हैं।
इलाज के लिए आया मासूम।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर : मेडिकल कॉलेज में 5 दिनों में हो चुकी है 60 बच्चों की मौत

खाली पड़े बेड।
खाली पड़े बेड।
मासूम के साथ बाहर आते तीमारदार।
अस्पताल के बाहर लगी भीड़।

ये भी पढ़ें- हर साल आता है मौत का मौसम

शुक्रवार की रात रोते-बिलखते परिजन।
चर्चा में जुटा अस्पताल प्रबंधन।

Similar News

The Memory Pillars