यूपी इन्वेस्टर्स समिट : लखनऊ का ये नज़ारा , आप देखते रह जाएंगे

Update: 2018-02-22 17:07 GMT
लखनऊ के हजरतगंज में नृत्य करते लोक कलाकार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश और दुनिया कई देशों के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा है। पिछले की महीनों से शहर को चमकाने की तैयारियां चल रही थीं। पूरा शहर रौशनी में नहाया हुआ है। खासकर नवावों की सड़कों के फोटो वायरल हो रहे है, लाइट और साफ सफाई को लेकर लोग सरकारी एजेंसियों की तारीफ कर रहे हैं।

यूपी समिट को लेकर एलईडी लाइटों से जगमगाता शहर।
रात में चमचमाती सड़कें। फोटो विनय गुप्ता।

ये भी पढ़ें- यूपी इंवेस्टर्स समिट: ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो यूपी को नई बुलंदियों पर ले जाएगा: मोदी 

यूपी इनवेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के इंदिरागांधी प्रतिस्थान में हो रही है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

यूपी समिट 
यूपी समिट की हर तरफ चर्चा।
समिट में सरकार और उद्योगपति प्रदेश की बेहतरी के लिए एमओयू कर रहे थे तो बाहर कई जगहों पर यूपी की छटा दिखी। लोकनृत्य आकृषण का केंद्र बने।
लोककलाकारों का अभ्यास कई दिन पहले से जारी थी।
मुख्य द्वार
समिट के पहले दिन हजरतगंज में लोगों का मनोरंजन करते लोक कलाकार। 

यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का 22 फरवरी को समापन हो रहा है। दो दिन की इस समिट में यूपी सरकार और उद्योगपतियों के बीच कई लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। उद्योपतियों, सीईओ, मंत्रियों और अधिकारियों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। हालांकि इस दौरान वाहन आदि बंद होने से कई जगह आम लोगों को असुविधा भी हुई।

ये भी पढ़ें- यूपी संग किस रिश्तों को याद कर विश्व में सबसे अधिक ट्रैक्टर बेचने वाले यह उद्योगपति भावुक हो गए

Full View

Similar News

The Memory Pillars