सौर ऊर्जा पंप की मदद से किसानों को मिलेगा मुफ्त सिंचाई का लाभ

Update: 2019-06-03 09:51 GMT

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। पानी की कमी को देखते हुए सरकारी नलकूपों पर ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पर जोर दिया जा रहा, अब किसान इसका मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं।

बाराबंकी जिले के टांडा ग्राम के 148 किसानों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सौर ऊर्जा पंप की सौगात मिली है, जिसकी मदद से किसान स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई कर सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत केवल 5 हेक्टेयर एरिया कवर करना है इस लिए इसमें सोलर पम्प से पानी लिफ्ट करके स्प्रिंकलर विधि द्वारा फसलों की सिंचाई की जाएगी। जिसका पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

किसान लतीफ बताते हैं, "अब हमारे लिए और अच्छा हो जाएगा, कम पानी मे हम ज़्यादा उत्पादन ले सकेंगे।"

इस प्रोजेक्ट को लगाने वाले जैन इरिगेशन के इंजीनियर मिथिलेश सिंह बताते हैं, "इसमें वेंचुरी द्वारा खाद के देने की भी सुविधा है जिससे किसान खेत में गए बगैर खाद डाल सकते है।"

अधिशाषी अभियंता इंजीनियर एस के वर्मा जी बताते हैं, "नौ लाख की लागत से लगने वाले इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है जो कि सफल होने पर और विस्तार किया जाएगा।" 

ये भी पढ़ें : यहां मिलेगी सिंचाई की बेहतर प्रणालियों की पूरी जानकारी

ये भी देखिए : ज्ञानी चाचा और भतीजा के इस भाग में देखिए कैसे करें पॉली हाउस में खेती

Full View


Similar News