सब्जी बीजों के लिए किसानों के खातों में जाएगा पैसा

Update: 2016-02-17 05:30 GMT
gaon connection, गाँव कनेक्शन

लखनऊ। कृषि विभाग की तर्ज पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भी अब सीधे किसानों के खातों में अनुदान की राशि पहुंचाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए करीब एक हजार किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सब्जी के बीजों के लिए किसानों को डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सब्जी की खेती करने वाले रजिस्टर्ड किसानों की संख्या करीब 6 हजार है। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना ज़रूरी है। किसान अपना पंजीकरण ऑनलाइन और विभाग के ज़रिए भी करा सकते हैं।

पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त निर्देशक एस बी शर्मा के मुताबिक़ इस योजना से किसानों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी हो जाएगी। 

Similar News