वनडे में कोहली की रैंकिंग में सुधार, पहुँचे पहले पायदान पर 

Update: 2017-06-13 19:52 GMT
विराट कोहली 

लखनऊ। भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर से आईसीसी क्रिकेट वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ चुके हैं। इसकी जानकारी आईसीसी ने ट्वीट कर दी। इसके साथ ही शिखर धवन भी 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। विराट से पूर्व, पहले स्थान पर ए बी डिविलियर्स थे।

कैसे सुधरी रैंकिंग

पाकिस्तान के खिलाफ़ नाबाद 81 रन की पारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ बेहतरीन 76 रन की पारी के कारण कोहली की रैंकिंग में सुधार हुआ है। ए बी डिविलियर्स के महज़ 16 रनों पर आउट होने के चलते भी कोहली की रैंकिंग में सुधार आया है। ताज़ा रैंकिंग के अनुसार 862 अंकों के साथ कोहली पहले, 861 अंकों के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे तथा 847 अंकों के साथ ए बी डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इन पांच खिलाड़ियों की बदौलत भारत एक बार फिर बनेगा चैंपियन

वनडे के साथ टी-ट्वेंटी और टेस्ट में कोहली की रैंकिंग

विराट अब 799 अंकों के साथ टी-ट्वेंटी रैंकिंग में पहले, 862 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में पहले और 818 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में पाँचवे स्थान पर पहुँच गए हैं।

ये भी पढ़ें- तो अब लंदन में एक ही दिन में दो मैदानों पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान !

भारत की वनडे में रैंकिंग

हालाँकि दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर होने के बाद भी 5,957 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है, जबकि भारत 3,982 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News