पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा हुयी गेहूं की खरीद  

Update: 2017-06-16 16:35 GMT
क्रय केंद्र पर खरीदा गया गेहूं 

ललितपुर। लगातार कई वर्षों से बुंदेलखंड में सूखा, अकाल, अतिवृष्टि का प्रकोप रहा, जिस कारण किसान हताश व निराश थे। पिछले साल के सापेक्ष इस बार बारिश अच्छी हुयी। परिणामस्वरूप इस वर्ष रबी की फसल की अच्छी खासी पैदावार रही।

ये भी पढ़ें- भूमिहीन किसान नहीं खरीद पाएंगे दुधारू पशु

एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं खरीद करने का सरकार का लक्ष्य था। बुंदेलखंड में अच्छी बरसात होने के कारण गेहूं की बंपर पैदावार हुयी। इस बार जनपद में 1.43 लाख मैट्रिक टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य था। लक्ष्य की पूर्ति के लिए 113 क्रय केंद्र पर गुरुवार तक 1.25 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया।

एक अप्रैल से 15 जून तक जनपद में गेहूं की खरीद हुयी। 1 लाख 43 हजार 500 सौ मैट्रिक टन गेहूँ खरीद के लक्ष्य को पीछा करते हुए 113 क्रय केंद्रों पर 1 लाख 25 हजार 777 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो सकी, जो कि निर्धारित लक्ष्य के 80 फीसदी है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि " जिले में 80 प्रतिशत गेहूँ की खरीद की गयी। पिछले साल की अपेक्षाकृत इस वर्ष अच्छी पैदावार हुई। इस वजह से विभाग इस लक्ष्य तक पहुंचा है।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News