अब ई- पशु चिकित्सालय के जरिये होगा पशुओं का ईलाज 

Update: 2017-06-02 07:43 GMT
पशुओं के इलाज के लिए अब ई-पशु चिकित्सा योजना शुरू की गई है।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बाराबंकी। पशुपालकों को पशुओं के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। पशुओं के इलाज के लिए अब ई-पशु चिकित्सा योजना शुरू की गई है। इसके तहत पशुओं का टीकाकरण, पशु प्रबंधन, पशु चारा योजना, व अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

रघुवर मिश्रा गौशाला ग्राम धनौली मिश्रान बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट की सीएससी के माध्यम से ई-पशु चिकित्सा मेले का आयोजन किया गया। मेले में उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार जायसवाल भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए : राजस्थान हाईकोर्ट

पशुपालकों को ई-पशु चिकित्सा के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी। मेले में डिस्टि्रक्ट मैनेजर दिनेश कुमार वर्मा ने बताया, “ई-पशु चिकित्सा से पशुपालकों को बहुत से लाभ मिलेंगे। इसके तहत घर बैठे इलाज मिलेगा।

ई-पशु चिकित्सा में पशुओं का टीकाकरण, पशु प्रबंधन, पशु चारा योजना, निदान और पशुओं का उपचार, दूध बढ़ाने का उपाय, अन्य संक्रमण से बचने के लिए उपाय वा अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में ऑनलाइन सीएससी के माध्यम से डॉक्टर से बातचीत करके परामर्श ले सकते हैं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News