नए साल का तोहफा, ATM से नकद निकासी बढ़ी

Update: 2016-12-31 00:17 GMT
एटीएम से नकद निकासी बढ़ी

सरकार ने नए साल पर आम लोगों को तोहफा दिया है। एक जनवरी से ATM की नकद निकासी बढ़ा दी गई है। अब तक एटीएम से सिर्फ 2500 रुपये ही निकाले जा सकते थे। इतना ही नहीं, ये भी भरोसा दिया गया है मार्केट में पांच सौ के नए नोटों की मात्रा भी बढ़ाई जाएगी। इस नए फैसले से जहां एक तरफ आम लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है वहीं पांच सौ के नोटों का पहले से ज़्यादा मात्रा में मार्केट में आने की घोषणा से कारोबारी बहुत खुश हैं। अबतक पांच सौ के नए नोटों की कमी के चलते खुदरा बाज़ार को बहुत नुकसान हुआ है।

1 जनवरी 2017 से ATM से 4500 रुपये निकलने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन ये दावा कितना सही साबित होगा ये भी देखना होगा, क्योंकि देशभर में मौजूदा वक्त में ज़्यादातर एटीएम या तो ख़राब पाए जा रहे हैं या उन में कैश नहीं होता। उम्मीद है कि सरकार ने इस एलान के साथ पुख्ता इंतज़ाम भी किए होंगे ताकि लोगों को नए साल में नकद की परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Similar News