टीईटी-2015 आवेदन की तारीख बढ़ी

Update: 2015-12-17 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ गयी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पंजीकरण और आवेदन की तारीख बढ़ने की जानकारी दी है।

टीईटी 2015 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इन दिनों पंजीकरण और आवेदन करने वालों का अधिक दबाव होने से वेबसाइट हैंग होने और कई जिलों में इसके न खुलने की आम शिकायते आ रही थी।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब 18 दिसंबर को शाम छह बजे तक तक ऑनलाइन पंजीकरण और 21 दिसंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर शाम छह बजे तक की गयी है।

ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों में नियमानुसार संसोधन अब 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जा सकेगा। अब तक 11 लाख युवा टीईटी के लिए आवेदन कर चुके हैं तारीख बढ़ने से ये संख्या अभी और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Similar News