आगरा की रैली में मोदी सरकार पर अखिलेश का हमला, कहा- “15 लाख नहीं तो 15 हजार ही गरीब के खाते में दें मोदी”

Update: 2017-02-03 14:05 GMT
अखिलेश यादव इऩ दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं। (फोटो- सीएम के ट्वीटर से कल की रैली से)

आगरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले अखिलेश यादव ने आगरा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वालों नें जनता को लाइन में खड़ा कर दिया। मोदी जी 15 लाख नहीं तो कम से कम 15 हजार रुपये ही गरीबों के खातों में दे दें।”

आगरा के बाह इलाके में रैली को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने 500-1000 के नोट बंद किए लेकिन लोगों के खातों में 15 लाख देने के वादा का क्या हुआ।” उन्होंने कहा देश में गरीबों और किसानों के अच्छे दिन नहीं आए हैं। आगे अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने हर जिले में विकास कार्य कराएं हैं। साइकिल को हाथ का साथ मिलने से अब सरकार बनना तया है। अखिलेश आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रोड शो करेंगे भी करेंगे।

Similar News