यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, देखिए-किस को मिला टिकट

Update: 2017-01-16 21:49 GMT
बीजेपी ने यूपी के लिए 149 नाम घोषित किए।

नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 149 प्रत्याशियों के नाम हैं। पहली लिस्ट में सभी नाम पश्चिमी यूपी हैं क्योंकि पहले चरण में वहीं चुनाव होना है।

यूपी चुनाव के लिए बहु प्रतीक्षित बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो गई है। यूपी की पहली लिस्ट में 149 नाम हैं। सरधना से मौजूदा विधायक चर्चित नेता संगीत सोम को फिर प्रत्याशी बनाया गया है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, मेरठ से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेई, देवबंद से बृजेश सिंह टिकट मिला है तो अमरोहा से चेतन चौहान को दावेदार बनाया गया है।

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा कि लिस्ट जारी करते हुए हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और ये एक संतुलित लिस्ट हैं। इससे पहले बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए पहली लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम तय किए थे, जिनमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले यशपाल आर्य के साथ उनके बेटे को भी टिकट दिया गया है।

Similar News