बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को गुलाब देकर किया जा रहा स्वागत

Update: 2017-02-20 15:28 GMT
गुलाब देकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का किया जा रहा स्वागत।

कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज जिले में मतदान के दिन बुजुर्गों और दिव्यांगो के लिए खास तरह के इंतजाम किये गये। किसी को फूल माला तो किसी को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।

कानपुर देहात जनपद में चार विधानसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहें हैं। इन प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 19 लाख 36 हजार मतदाताओं को करना है। 1422 मतदान केंद्र बनाए गये हैं जिसमे रसूलाबाद सीट में 335, अकबरपुर रनिया में 348, सिकन्दरा 369, भोगनीपुर में 370 मतदान केन्द्र हैं।

कानपुर देहात जिले के मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं, “जिले में 1162 मतदान केन्दों में से 344 मतदान केन्द्रों पर ट्राई साईकिल और व्हील चेयर उपलभ्द कराई गयी है, दिव्यांग मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसलिए हर मतदान केंद्र पर दिव्यांग मित्र न्युक्त किया गया जो दिव्यांग मतदाता को बूथ तक ले जाये, जिले के 100 आदर्श बूथों की सजावट खास तौर पर की गयी, कहीं बच्चों की झांकियां तो कहीं कई तरह के स्टाल लगाये गये।”

अकबरपुर इन्टर कालेज के आदर्श बूथ पर वोट देने गये जगदीश नारायण गुप्ता का कहना है, “पहली बार नागरिकों को फूल देने की प्रक्रिया जिला प्रशासन स्तर पर सराहनीय रही, वोट देकर हर कोई खुश होकर जा रहा था क्योंकि चारो तरफ हुई सजावट सभी को प्रभावित कर रही थी।”

इस आदर्श बूथ पर तीन दिव्यांग संगनी करिश्मा, सुनीता गुप्ता और ममता देवी मौजूद थी। सुनीता गुप्ता बताती हैं, “पहली बार जिले में ऐसा हुआ है जब दिव्यांग मित्र सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये हैं इससे हम सबकी मदद कर पा रहे हैं और हमेशा ऐसी मदद करते रहेंगे।”

वोट देने आयी दिव्यांग अंजू देवी बताती हैं, “ऐसा लग रहा जैसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंने आये हो, वोट देने के बाद पहली बार फूल दिया गया है।” दिव्यांग संजय कुमार का कहना है, “जितना सम्मान आज मिला है अगर हमेशा मिलें तो हमे कभी एहसास ही न हो कि हम दिव्यांग हैं।”

Similar News