अखबार से बनाइए डस्टबिन बैग, पॉलीथीन की कीजिए छुट्टी

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में गुरप्रीत इस बार सिखा रहे हैं पुराने अखबारों का इस्तेमाल करके उनसे डस्टबिन बैग बनाना।

Gurpreet SinghGurpreet Singh   5 Oct 2018 11:01 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अखबार से बनाइए डस्टबिन बैग, पॉलीथीन की कीजिए छुट्टी

आजकल पर्यावरण की स्वच्छता को लेकर लोग काफी जागरुक हो गए हैं, खासकर प्लास्टिक या पॉलीथीन के इस्तेमाल को लेकर। कई जगहों पर इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद कुछ जगह आपको लगता है कि प्लास्टिक का विकल्प खोज पाना मुश्किल है। ऐसी ही एक चीज है रसोई घर के डस्टबिन में लगाई जाने वाली काले रंग वाली पॉलीथीन। सब्जी वगैरह खरीदने के लिए तो आप कपड़े का थैला ले जा सकते हैं लेकिन डस्टबिन में पॉलीथीन की जगह क्या लगाएं? अगर कुछ नहीं लगाते हैं तो कूड़ा फैल जाता है, वहीं प्लास्टिक के विकल्प के रूप में ऐसा क्या लगाएं जिसे फेंका भी जा सके। कपड़े का थैला तो रोज-रोज फेंक नहीं सकते।

इस समस्या के समाधान के तौर पर गुरप्रीत सिंह ने अखबार के कागज को सिलाई मशीन की मदद से सिलकर एक डस्टबिन बैग का रूप दिया है। अगर आप गीला कचरा इसमें न डालें तो यह पॉलीथीन बैग की ही तरह काम करता है। समय मिलने पर आप पूरे हफ्ते के लिए ऐसे बैग बना सकते हैं। एक बैग बनने में कुछ ही मिनट लगते हैं।

कागज का डस्टबिन बैग बनाने की सामग्री: अखबार, सिलाई मशीन, सुई, धागा, जूट की पतली रस्सी

विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो:

अभी तक हम सभी किचन डस्टबिन में ऐसी काली पॉलीथीन लगाते आए हैं।


लेकिन अब हम कागज से ऐसा बैग बनाएंगे, इसके लिए सबसे पहले कागज के ऊपर डस्टबिन की तली का नाप ले लें।


फिर डस्टबिन की तली के आकार का कागज कैंची से काटें।


अब कागज की तली को अखबार के दूसरे हिस्से के साथ सिलाई मशीन की मदद से सिलें।


अब कागज के बैग को डस्टबिन की ऊंचाई के हिसाब से काट लें।


अब इस बैग में छेद करके जूट की रस्सी को बांधे ताकि अाप बैग उठा सकें।


जूट की रस्सी हैंडल का काम करती है साथ ही कागज के बैग को मजबूती भी देती है।


देखिए हो गया न कागज का बैग तैयार जो किसी भी तरह पॉलीथीन बैग से कम नहीं है।


यह भी देखें: कभी सोचा था आपने कि वजन तौलने वाली मशीन समय बताने वाली घड़ी बन जाएगी
यह भी देखें: इन्हें फेंकिएगा नहीं, हम बताएंगे कैसे बढ़ाएं इनसे अपने घर की खूबसूरती
यह भी देखें: इस जन्माष्टमी पर कंकड़-पत्थर जोड़कर कान्हा लीजै बनाय
यह भी देखें: कॉफी की शीशियों संग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेंगे आप



























      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.