ये कीट हैं किसानों के मित्र , फसलों का उत्पादन बढ़ाने में करते हैं मदद 

vineet bajpaivineet bajpai   5 Feb 2018 2:58 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ये कीट हैं किसानों के मित्र ,  फसलों का उत्पादन बढ़ाने में करते हैं मदद मित्र कीट।

आमतौर पर किसान जैसे ही फसल में कोई भी कीट देखता है वो तुरंत उसे ख़त्म करने के लिए तरह-तरह के कीटनाशकों का छिड़काव करना शुरू कर देता है। बिना ये जाने कि फसल में जो कीट हैं वो शुत्रु कीट हैं या मित्र कीट। इस लिए किसानों को ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि कौन से कीट हैं जो उनके मित्र हैं और कौन उनके शत्रु।

सबसे पहले आपको मैं ये बता दूं कि शत्रु कीट वे कीट होते हैं जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और मित्र कीट वे कीट होते हैं हमारी फसल को न सिर्फ शत्रु कीटों से फसल को बचाते हैं, बल्कि फसल के उत्पादन बढ़ाने में भी मदद करते हैं। ऐसे बहुत से कीट होते हैं जो किसान के मित्र होते हैं आज मैं आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहा हूं, ताकि आप उन्हें आसानी से पहचान सकें।

ये कीट हैं किसान के मित्र

ट्राइकोग्रामा

ट्राइकोग्रामा

ये भी पढ़ें- किसानों की मदद करेंगे ड्रोन कैमरा , फसलों में रोग-कीट लगने से पहले मिलेगा अलर्ट , देखें वीडियो

ट्राईकोग्रामा बहुत छोटे आकार का एक मित्र कीट है, जिन्हें खेतो में आसानी से देख पाना कठिन है लेकिन प्रयोगशालाओं में इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। इसके वंश को बढ़ाने का काम प्रयोगशाला में किया जाता है तथा बाद में इन्हें खेतो में छोड़ दिया जाता है। यह एक प्रकार का अंड-परजीवी मित्र कीट है, जो शत्रु कीट के अण्डों में अपना अंडा डालकर उन्हें अंडावस्था में ही नष्ट कर देते है और शत्रु कीट के अंडे से इनका (मित्र कीट ट्राइकोग्रामा) का वयस्क बाहर आता है, जो दोबारा शत्रु कीट में अपना अंडा देता है। इनका जीवन चक्र बहुत छोटा होता है तथा एक फसल अवधि में इसकी अनेक पीढ़ियां आ जाती हैं। इस प्रकार इनकी संख्या शत्रु कीट की तुलना में अनेक गुणा बढ़ जाती है, तथा शत्रु कीट अण्डों को नष्ट करता रहता है।

नेबिस

नेबिस

नेबिस एक परभक्षी कीट है, जो शत्रु कीटों को पकड़कर खाता है। इससे उनकी संख्यां में कमी आ जाती है।

ये भी पढ़ें- शहद की शुद्धता बताएगा एक कीट, शोध जारी  

जिओकारिस

जिओकारिस

जिओकारिस एक परभक्षी कीट है, जो रसचूसक कीटों को नष्ट करता है।

मकड़ियां

मकड़ियां

मकड़ी की कई प्रजातियां खेती में पायी जाती हैं, जो विभिन्न प्रकार के हानिकारक कीटों को परभक्षी के रूप में पकड़ कर नष्ट करती हैं।

ओरियस

ओरियस

ओरियस भी एक परभक्षी कीट है, जो रसचूसक कीटों को नष्ट करता है।

ये भी पढ़ें- फसल में नहीं लगेंगे कीट और रोग , इस किसान ने खोजा अनोखा तरीका

वास्प

वास्प

वास्प की कई प्रजातियां मित्र कीट के रूप में कार्य करती है, जो शत्रुकीट के अण्डे, प्यूपा, लारवा एवं व्यस्कों को नष्ट करती हैं।

क्राइसोपर्ला

क्राइसोपर्ला

क्राइसोपर्ला भी एक परभक्षी कीट है, जो रसचूसक कीटों को नष्ट करता है।

बैरीक्यूमोन

बैरीक्यूमोन

यह एक प्रकार का सूंडी परजीवी कीट है जो विभिन्न प्रकार की सूड़ियों को नष्ट करता है।

ब्रैकान (ततैया)

ब्रैकान (ततैया)

ब्रैकान एक परभक्षी कीट है, जो विभिन्न प्रकार के कीड़ों को नष्ट करता है।

ये भी पढ़ें- आम के बाग में गुम्मा रोग व स्केल कीट का प्रकोप, समय से प्रबंधन न करने पर घट सकता उत्पादन

टेट्रास्टिकस

टेट्रास्टिकस

यह एक प्रकार का प्यूपा परजीवी कीट है जो दूसरे शुत्रुकीटों के प्यूपा नष्ट करता है।

सिरफिड मक्खी

सिरफिड मक्खी

यह एक प्रकार की मक्खी है, जो रसचूसक कीट जैसे माहू आदि को खाकर नष्ट करती है।

ये भी पढ़ें- जरुरी नहीं कीटनाशक , मित्र कीट भी कीट-पतंगों का कर सकते हैं सफाया

सिसिंडेला

सिसिंडेला

यह एक परभक्षी कीट है, जो धान की गन्धी जैसे कीटों को नष्ट करता है।

कॉक्सीनेला (इन्द्रगोप भृंगा)

कॉक्सीनेला (इन्द्रगोप भृंगा)

कॉक्सीनेला भी एक परभक्षी कीट है, जो रसचूसक कीटों को नष्ट करता है।

मिरिड बग

मिरिड बग

यह परभक्षी कीट है जो शुत्रु कीटों को पकड़ कर खाता है।

ये भी पढ़ें- आम के पेड़ों पर जाला कीट का प्रकोप, कृषि विशेषज्ञ ने बताए उपाय

एपेन्टेलिस

एपेन्टेलिस

एय एक परभक्षी कीट है, जो विभिन्न प्रकार के सूड़ियों पर अपने अण्डे देकर नष्ट करता है।

चीटियां

चीटियां

चीटियों की कई प्रजातियां शत्रु कीटों को पकड़कर नष्ट करती हैं।

सिनिपोयड

सिनिपोयड

यह प्यूपा परजीवी कीट है, जो विभिन्न प्रकार के शत्रु कीटों को नष्ट करता है।

ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग लेकर रेशम कीट पालन कर रहे ग्रामीण, महिलाएं निभा रहीें बड़ी भागीदारी

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.