लखनऊ में लगी कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने जाना अाधुनिक कृषि मशीनरी की खूबियां 

Diti BajpaiDiti Bajpai   6 Oct 2017 7:36 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लखनऊ में लगी कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने जाना अाधुनिक कृषि मशीनरी की खूबियां कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने जाना अाधुनिक कृषि मशीनरी की खूबियां

लखनऊ। कृषि, डेयरी व मुर्गी पालन के अलावा आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण तकनीकों से किसानों को अवगत कराने के लिए लखनऊ में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में किसानों को सभी प्रकार की योजनाओं व आधुनिक मशीनरी के बारे में जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी में सरकारी विभाग से लेकर कई कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें-मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना कठिनाइयों के बावजूद कर रही बेहतर प्रगति : अध्ययन

मशीन के ज़रिए हाइड्रोपोनिक तकनीक से पशुओं के हरा चारा तैयार किया जा सकता है। आम हरे चारे की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा पोषण होता है। इस मशीन के बारे में कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे एजीईएस प्राईवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर विनोद कुमार ने बताया, " इस मशीन को कई डेयरी पालक इस्तेमाल कर रहे हैं और हरे चारे की समस्या से इनको निजात मिली है।'' वो आगे बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के अलावा और कई राज्यों में इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इससे ज़मीन की बचत तो होती ही है साथ ही 10 से 15 प्रतिशत दूध उत्पादन भी बढ़ता है। इस मशीन की कीमत चार लाख है।

कृषि, डेयरी, मुर्गी पालन से जुड़ी नई प्रौद्योगिकी में किसानों के रुझान को बढ़ाने के लिए लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज में प्रदेश सरकार,कीटूग्रीन संस्था और केंद्र सरकार की साझेदारी में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन सात अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला परिवार शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी रही।

ये भी पढ़ें-विदेश में 45 लाख रुपये सलाना की नौकरी छोड़ बने किसान, अब कमाई जान कहेंगे वाह

मेले में मौजूद उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीबीएस यादव ने बताया, " किसानों को डेयरी और पोल्ट्री में आ रही नई-नई टेक्नोलॅाजी और उपकरणों के बारे में पता चल सके। इसके लिए हर वर्ष इस कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।"

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने एक ऐसी किट तैयार की है, जिसके ज़रिए दूध में मिलावट की जांच पांच मिनट में की जा सकेगी। बोर्ड द्वारा बनाई गई इस किट अब कंपनी के पास उपलब्ध है। मेले में स्टॅाल लगाए विजय ट्रेडिंग कंपनी के सेल्स मैनेजर मनीष कुमार ने बताया, " इस किट में कई लिक्विड हैं, जिनकी मदद से आसानी से दूध में मिलावट को जांचा जा सकता है। इसकी कीमत दो हज़ार रुपए है। किट में पूरी जानकारी लिखी है कि कैसे-कैसे दूध की जांच की जा सकती है।''

दोहरा लाभ देगी चब्रो मुर्गी --

कृषि प्रदर्शनी में शामिल कुक्कुट निदेशालय के सयुक्त निदेशक डॅा पी.के. प्रधान ने बताया, " मुर्गी की चब्रो प्रजाति से किसानों को दोहरा लाभ होगा। चब्रो प्रजाति से मीट और अंडा दोनों ही लिया जा सकता है। इस सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसके लिए अलग से काई आहार की जरुरत नहीं होती है। घर का ही बासी खाना इसको खिलाया जा सकता है। इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है।"

कुक्कुट निदेशालय के मुताबिक मुर्गी की चब्रो प्रजाति चड़ीगढ़ से लाई गई है। चब्रो प्रजाति के अलावा श्रीनिधि और ग्राम प्रिया जैसी प्रजातियों के चूजे भी दूसरें प्रदेशों से मंगवाए गए हैं,जिनकी हैचरी तैयार हो रही है। किसान इन प्रजातियों को बाराबंकी के निबलेट फार्म से ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें-यूपी : रबी सीजन के लिए 383 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य

पशुपालन में बढ‍़ रहा मशीनों का दायरा--

कृषि प्रदर्शनी में स्टॅाल लगाए चड्ढा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर अमरदीप सिंह ने बताया, " हमारे दूध खोया बनाने की मशीन, दूध पैक करने की मशीन, दूध से क्रीम निकालने की मशीन, दूध की कैन साफ करने की मशीन, घी में वसा देखने की मशीन जैसी तमाम मशीनों को हम तैयार कर रहे हैं और पशुपालक इनको खरीद भी रहे हैं।"

पोल्ट्री का फीड बनाकर पा सकते हैं रोजगार--

पोल्ट्री में तरह-तरह के उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है। वहीं पोल्ट्री फीड के प्लांट लगाकर किसान रोजगार पा सकता है। साई दुर्गा इंडस्ट्री के जी प्रसाद राजू ने बताया , '' देश में पोल्ट्री व्यवसाय तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे में फीड की भी उतनी आवश्यकता है। पोल्ट्री फीड मशीन लगाकर फीड तैयार करके बाज़ार में बेच सकता है। इसमें 20 हज़ार से लेकर चार लाख पक्षियों का फीड बनाया जा है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

uttarpradesh उत्तरप्रदेश दूध उत्पादन कृषि हाइड्रोपोनिक तकनीक Latest Hindi news डेयरी व मुर्गी पालन कृषि प्रदर्शनी Hydroponic technique एजीईएस प्राईवेट लिमिटेड AGES Private Limited कीटूग्रीन संस्था Kitugrinan institution 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.