झारखंड की ग्रामीण महिलाएं सामुदायिक पत्रकार बनकर बनेंगी अपने गांव की आवाज़

इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर गाँव से आयीं महिलाओं में कुछ समय के लिए झिझक तो दिखी लेकिन उनमें सामुदायिक पत्रकार बनने का ज़ज्बा भी दिखा। वे अपने समूह की सकारात्मक खबरों को लिखने लिए और अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखने के लिए काफी उत्साही दिखीं।

Update: 2018-07-05 10:45 GMT

इन महिलाओं ने खबर लिखने से लेकर फोटोग्राफी तक के गुर सीखे। प्रशिक्षण लेने के बाद अब ये महिलाएं खुद अपनी ज़ुबानी दुनिया को बताएंगी। जो महिलाएं पहले दिन बात करने में झिझक रही थी वही महिलाएं समापन वाले दिन कैमरें के सामने बेझिझक होकर बात कर रहीं थी। फेसबुक लाइव के जरिए इन महिलाओं ने चार दिन सीखी पत्रकारिता की बारीकियों को सबके साथ साझा किया।


      


Similar News