फ्लाइट में सफर करने से पहले रखेंगे इन बातों का ध्यान तो होगी आसानी

Update: 2017-08-17 09:42 GMT
फ्लाइट में सफर के दौरान इन बातों का रखे ध्यान।

लखनऊ। फ्लाइट में सफर करने के दौरान कुछ लोगों को परेशानी होती है उसका कारण है जानकारी न होना। हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपको यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़ें।

चेक इन काउंटर

अपना टिकट चेक करके अपनी एयरलाइन के चेक इन काउंटर पर ही पहुंचें। घरेलू फ्लाइट के लिये काउंटर 45 मिनट पहले बंद हो जाता है और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के लिये काउंटर 2 घंटे पहले बंद हो जाता है।

आईडी और बोर्डिंग पास

सफर के दौरान अपना आईडी प्रूफ और बोर्डिंग पास को संभाल कर रखिये। प्रवेश के समय आपकी आईडी चेक की जायेगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वर्तमान रूप में पहुंचने से पहले अनेक पड़ावों से गुजरा है

सीट चेक करें

यात्रा के दौरान अपनी सीट नंबर चेक कर लें और उसी पर बैठें।

सामान कक्ष

फ्लाइट में अंदर जाने के बाद अपना हैंड बैग ऊपर के रैक में या अपने सामने वाली कुर्सी के नीचे रख दें।

सांस लेने में तकलीफ

यात्रा के दौरान अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो आपके सामने एक कागज का बैग होगा जिसमें फूंककर आप सांस को आराम से ले सकते है। अगर फिर भी आपकी समस्या बनी हुई है तो एयर होस्टेस से संपर्क करें।

कॉल बटन

किसी भी चीज की जरूरत होने पर ऊपर लगे कॉल बटन को दबाकर आप एयर होस्टेस को बुला सकते है।

ले सकते है ज्यादा स्पेस वाली सीट

अगर आप लंबे है और आपको ज्यादा स्पेस की सीट चाहिये तो आप Exit के पास ज्यादा स्पेस की सीट भी आप मांग सकते है।

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल: स्लीपर क्लास में 40 किलो से ज्यादा सामान लेकर करेंगे यात्रा, तो हो सकता है जुर्माना

हर फ्लाइट में खाने पीने की सुविधा नहीं होती

जब आप यात्रा करने जा रहे हों तो आप ये पहले पता कर लें कि उस फ्लाइट में खाने-पीने की सुविधा है या नहीं।

इन श्रेणियों में निर्धारित होता है सामान का वजन

प्रथम श्रेणी

प्रथम श्रेणी में यात्रा के दौरान आप अधिकतम 40 किलो तक का ही सामान ले जा सकते है।

बिजनेस क्लास

बिजनेस क्लास में यात्रा के दौरान अधिकतम आप 35 किलो तक का ही सामान ले जा सकते है।

इकोनॉमी क्लास

इकोनॉमी क्लास मे सफर के दौरान अधिकतम आप केवल 25 किलो तक का ही सामान ला सकते है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News