दालों की कीमतों में भारी गिरावट

Update: 2016-08-04 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। पर्याप्त स्टाक होने और दालों की मांग में कमी आने के कारण सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दालों की कीमतों में सौ रुपए प्रति कुंतल की कमी आई है। 

बाजार सूत्रों के अनुसार पर्याप्त स्टाक और लगातार आयात बढ़ने से अधिकांश जिन्सों में गिरावट आई। इस बीच सरकार ने एमएमटीसी को निर्देश दिया है कि वह बफर स्टाक के लिए 30,000 टन अरहर और उड़द दाल का और आयात करें। ये दालें खुले बाजार में सब्सिडी शुदा दरों पर बेची जा रही हैं ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिले। चना, दाल चना स्थानीय और अच्छी क्वालिटी के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश:  8000 से 8200 रुपए, 8400 से 8600 रुपए क्विंटल बंद हुए। उड़द और दाल छिलका स्थानीय के भाव 100 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 8900 से 10,300  रुपए और 9100 से 9200 रुपए क्विंटल बंद हुए।

Similar News