एसपी ने किया बिना नंबर वाली 11 पुलिस वालों की बाइक का चालान 

Update: 2016-11-11 18:40 GMT
पुलिस कर्मियों की इन मोटरसाइकिल का किया गया चालान।

बस्ती। बस्ती एसपी ने शुक्रवार को पुलिस कर्मियों की 11 मोटरसाइकिल का चालान कर दिया। इन मोटरसाइकिलों में गाड़ी का नंबर नहीं पड़ा था और आगे-पीछे पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। एसपी ने इन सभी का चालान करने के साथ सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

सुबह परेड के दौरान पहुंचे एसपी

असल में बस्ती एसपी शैलेश पांडेय शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में परेड के दौरान पहुंचे। यहां बिना नंबर की गाड़ी और नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा देख एसपी ने इन पर कार्यवाही करने के आदेश दिये। इसके बाद इन पुलिस कर्मियों की गाड़ियों के चालान किये गये। साथ ही एसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये हैं कि अगर बिना नंबर की गाड़ी है तो उसका चालान होगा।

गाड़ियों में नंबर नहीं पड़े थे और नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ था। इसीलिए इन पुलिसकर्मियों के चालान किए गए हैं। पुलिस के वर्दी के सहारे कोई भी नियम नहीं तोड़ सकता है। कानून सभी नागरिकों के लिए एक सामान है।
शैलेश पांडेय, एसपी, बस्ती

Similar News