10 दिसम्बर तक 12.44 लाख करोड़ मूल्य के पुराने नोट जमा हुए  

Update: 2016-12-13 20:28 GMT
भारतीय रिजर्व बैंक।

मुंबई (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि 8 नवम्बर को की गई नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट के रूप में 10 दिसम्बर तक बैंकों में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं।

आरबीआई के उप गर्वनर एस.एस. मुंद्रा ने कहा, "हम रोजाना ज्यादा से ज्यादा नोट जारी कर रहे हैं। आरबीआई ने 2,000 और 500 रुपए के कुल 1.8 अरब नोट छापे हैं, साथ ही इसने छोटी रकम की कुल 20 अरब नोटों की छपाई की है।"

आरबीआई ने यह भी कहा कि बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्रीकृत डेटा जांच करे तथा अवैध गतिविधियों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मुंद्रा ने कहा कि संदिग्ध मामले में एक कनिष्ठ आरबीआई अधिकारी पर भी कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा, "संदिग्ध लेनदेन मामले में हमने एक कनिष्ठ आरबीआई अफसर को निलंबित कर दिया है। सभी बैकों और आरबीआई के पास व्हिसलब्लोअर मौजूद होते हैं। समुचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

उन्होंने नोटबंदी के बाद से 'अच्छा काम' करने के लिए बैंकिंग उद्योग की प्रशंसा भी की।

Similar News