अब हर 50 किलोमीटर के अंदर बनाए जाएंगे पासपोर्ट

Update: 2017-06-18 10:34 GMT
पासपोर्ट।

नई दिल्ली। पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने देश में 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का फैसला लिया है। इसके बाद पासपोर्ट बनवाने के लिए देश में किसी भी नागरिक को 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जब मैंने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी, उस समय देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे। तब लगा कि पासपोर्ट सेवा दिए जाने में सबसे बड़ी बाधा है दूरी। इसी के तहत सरकार ने डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए दूसरे फेज में 149 जगहों का चयन किया है।

पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए दूसरे फेज में इन जगहों को चुना गया

  • दिल्ली के कृष्णा नगर, लोदी रोड, साकेत
  • महाराष्ट्र के अहमदनगर, जालना, लातूर, पंढरपुर, सांगली, सिंधुदुर्ग, वर्धा, नवी मुंबई, डोंबिवली, पनवेल, नांदेड़
  • उत्तराखंड के पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर
  • यूपी के अलीगढ़, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, कुशीनगर, मऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, उन्नाव और हरियाणा के भिवानी, कैथल, नारनौल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें : अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन

इसके बाद तीसरे चरण के तहत 50 किलोमीटर की अधिकतम दूरी का लक्ष्य तय किया गया है। डाक विभाग के तहत 810 मुख्य डाकघर हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News