अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में शामिल दो और आतंकियों की हुई पहचान

Update: 2017-07-13 14:52 GMT
एक आतंकी अबू इस्माइल की पहचान हो गई थी।

नई दिल्ली। सोमवार रात को अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में शामिल दो और आतंकियों की पहचान हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, हमले से पहले इन आतंकियों ने दो बार पूरी जगह की रेकी की थी। इन आतंकियों के नाम आजाद मलिक और मजमिल मंजूर हैं। इससे पहले एक आतंकी अबू इस्माइल की पहचान हो गई थी।

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा पर हमला करने वाले चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी: गृहमंत्रालय

ख़बरों के मुताबिक, इन तीन आतंकियों को 9 जुलाई को कोकरनाग में शाम 5 बजे के करीब देखा गया था, उसके बाद खिर्बल इलाके में इन आतंकियों को देखा गया। शाम 7 बजे ये हमले की जगह बेटूंगा में भी दिखे थे। हमले के बाद 10 जुलाई को इन तीनों को हसनपोरा में देखा गया था।

यह भी देखें : भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों से कहा: "ये मेरे देश की ज़मीन है"

Full View

एक और ख़बर के मुताबिक, हमले में 4 आतंकी शामिल थे, जिसमें से दो पाकिस्तान के हैं। बता दें कि, सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 घायल हुए थे।

Similar News