ईरान में बाढ़ से 36 लोगों की मौत, फोटो में देखें बाढ़ का कहर

Update: 2017-04-15 15:57 GMT
फोटो साभार टि्वटर।

तेहरान (एपी)। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने कहा है कि देश के उत्तरपश्चिम में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग अभी भी लापता हैं।

टीवी ने शनिवार को पूर्वी अजरबेजान प्रांत के आपदा प्रबंधन के महानिदेशक खलील सैई के हवाले से कहा, ‘‘अजबशिर और अजारशहर में मूसलाधार बारिश से बाद बाढ़ आने से आपदा बचाव दल को अब तक 17 शव बरामद हुए हैं।'' सैई ने कहा कि रेड क्रेसेंट कर्मचारी, एयर एंबुलेंस, पुलिस और सेना के बलों को मदद के लिये सुबह से ही तैनात कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर में तेहरान और होर्मोजगन प्रांत में बाढ़ आने से 10 व्यक्यितों की मौत हो गई थी। सरकारी टीवी ने बताया कि अभी भी 37 लोग लापता हैं।

Similar News