... तो फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए भी ज़रूरी होगा आधार

Update: 2017-12-27 18:11 GMT
फेसबुक - आधार कार्ड

वैसे तो आधार कार्ड देश में लगभग हर सुविधा के लिए ज़रूरी होता जा रहा है लेकिन अब फेसबुक पर अकांउट खोलने के लिए भी आधार कार्ड को ज़रूरी कर दिया गया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक ख़बर के मुताबिक, भारत के लोग अगर फेसबुक पर नया अकाउंट बना रहे हैं तो साइन अप करने के लिए अपने आधार कार्ड पर लिखा नाम देने के लिए कह रहा है।

ख़बर के मुताबिक, अब जैसे ही फेसबुक पर कोई नया यूजर अकाउंट बनाता है, फेसबुक एक मैसेज के ज़रिए आधार कार्ड के मुताबिक ही नाम डालने का सुझाव देता है। फेसबुक कह रहा है कि ऐसा करने से आपको आपके दोस्त आसानी से पहचान पाएंगे। हालांकि ये मैसेज मोबाइल साइट पर ही फ्लैश हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 31 मार्च से पहले एलआईसी पालिसी में कराएं आधार व पैन लिंक, जानें पूरा प्रोसेस 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने इस बारे में कहा है कि यह मैसेज सबको नहीं मिल रहा है लेकिन कुछ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ वैकल्पिक कॉलम है। इसमें डीटेल्स भरना ज़रूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें : जानिए, आधार कार्ड से जोड़ना कहां-कहां है जरूरी


भारतीय रेल: आईआरसीटीसी से आधार कराइये लिंक और 10 हजार रुपए जीतने के साथ मुफ्त यात्रा का पाइये मौका

अब तक 14 करोड़ पैन कार्ड और 70 करोड़ बैंक खातों को जोड़ा गया आधार से

Similar News