सभी घरेलू एयरलाइंस से बैन किए जाने के बाद ट्रेन से मुंबई पहुंचे गायकवाड़ 

Update: 2017-03-25 12:03 GMT
गायकवाड़। 

नई दिल्‍ली। सभी घरेलू एयरलाइंस से बैन किए जाने के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अगस्त क्रांति ट्रेन से मुंबई पहुंचे। गायकवाड पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से पीटने का आरेप है जिसके चलते उनके हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी है।

ख़बर है कि आज वो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलकर अपना पक्ष रख सकते हैं। सांसद को कल शाम की एयर इंडिया की फ़्लाइट से पुणे जाना था, लेकिन इस घटना के बाद एयर इंडिया ने सांसद की टिकट रद्द कर दी। बाद में इंडिगो ने भी उनकी टिकट रद्द कर दी। बावजूद इसके सांसद के तेवर नहीं बदले हैं।

माफ़ी मांगने की बज़ाय उन्होंने कहा कि अब उद्धव ठाकरे या अनिल देसाई ही इस पर कुछ कहेंगे। पिछले कुछ घंटों में पार्टी के लिए शर्मिंदगी का विषय बने सांसद का शिवसेना ने बचाव किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने सांसद की निंदा करने की बजाय एयर इंडिया को ही आत्म निरीक्षण करने की सलाह दे डाली। इधर, सांसद के ख़िलाफ़ दो FIR के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच करेगी।

Similar News