GST लागू होने के बाद रेल की इन श्रेणियों में सफर करना होगा महंगा

Update: 2017-06-22 11:42 GMT
भारतीय रेल।

नई दिल्ली। एक जुलाई से GST (वस्तु एवं सेवाकर) लागू होने के बाद रेल की कुछ श्रेणियों में यात्रा करना महंगा हो जाएगा। GST के तहत लगने वाले कर के चलते एसी और प्रथम श्रेणी में यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा।

GST के कार्यान्वयन से टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा कर रेल में केवल एसी और प्रथम श्रेणी में यात्रा करने पर लगता है। इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपए है तो अगले महीने से वह 2010 रुपए की पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : पहली जुलाई से लागू होगी GST, सितंबर तक रिटर्न फाइलिंग में छूट

इस बीच रेलवे ने GST के कार्यान्वयन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो कि सुनिश्चित करेगा कि नयी कर प्रणाली को सुगम तरीके से कार्यान्वित किया जा सके।

ये भी पढ़ें : GST की दरें 1,211 वस्तुओं पर तय, जानिए क्या हो सकता है महंगा-सस्ता

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News